मोदी की रैली में पहुंची 90 साल की ये महिला, बोली...इसलिए आई थी मिलने


मोदी की रैली में पहुंची 90 साल की ये महिला, बोली...इसलिए आई थी मिलने








मेरठ.पीएम मोदी को आशीर्वाद देने 90 साल की बुजुर्ग महिला रैली स्थल पर पहुंच गई। उसे मोदी से मिलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उसने मोदी का भाषण सुनकर उन्हें आशीर्वाद जरूर दिया।आगे पढ़िए क्‍या बोली बुजुर्ग महिला..

-रैली स्थल पर पहुंची 90 साल की इस बुर्जग महिला ने अपना नाम फूलवती बताया।
- उसने बताया कि वह नरेंद्र मोदी को ठीक से देख नहीं सकती, लेकिन सुन सकती हूं।
- इस बुजुर्ग महिला का कहना था कि वह इसलिए आई है, क्‍योंकि सुना है नरेंद्र मोदी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं।
- इसीलिए मैं नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आई हूं।


कार्यकर्ताओं ने सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया


- इस बुजुर्ग महिला को एसआई रितेश कुमार ने अकेले देखा तो एक बीजेपी कार्यकर्ता से उन्हें कुर्सी पर बिठाने के लिए कहा।
- जिस पर एक बीजेपी कार्यकर्ता फूलवती को लेकर उस ब्लॉक में गया, जहां महिलाएं बैठी थीं।
- फूलवती को इस ब्लॉक में आराम से कुर्सी पर बिठाया गया।